मां अष्ट काली या शमशान काली साधना

smashan_kaali

यह एक ऐसी शक्ति है जो अपने आप में पूर्णता प्राप्त किए हुए हैं मां अष्ट काली साधना से
मेरे जीवन में एक अलग ही उन्नति मिली जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी,
एक समय था जहां लाख कोशिशों के बावजूद भी मैं अपने जीवन में हर जगह से फेल होती जा रही थी मुझे नेगेटिव शक्तियों ने इस तरीके से घेर रखा था मानो मकड़ी की जाल, जिसमें से निकलना मेरे लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा था, उस समय मैं अपनी खुली आंखों से उन नेगेटिव शक्तियों को अपने बेड के किनारे अपने आसन के चारों तरफ देखती थी ,
एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए , तो कुछ पितरों का नकारात्मक प्रभाव था तो उनसे भी ज्यादा बाहर की नकारात्मक शक्तियां जगह बना ली थी, हर जगह से लाख कोशिशों के बावजूद भी मुझे सिर्फ निराशा ही मिलती रही कहीं से भी सफलता न मिलने के कारण मैं एकदम से मायूष रहने लग गई थी ,पूरी पूरी रात मेरे बेड को मालूम पड़े जैसे कोई हिलता हो झूले की तरह अगर मैं माला लेकर के जाप करने से, बैठुं तो मेरी माला अपने आप टूट जाया करती थी, मेरी उंगलियों को ऐसे प्रतीत होता था जैसे की उंगलियां जल गई हो ।
इतनी रुकावटें डाली गई मुझे बुरी तरीके से बीमार कर दिया जाता था,
ऐसा लगता था कि अब इन सब से छुटकारा मिलना मुश्किल है एक दिन गुरुदेव जी ने मुझे मां अष्ट काली की दीक्षा दी और जाप करने का तरीका बताया जैसे-जैसे में मां अष्ट काली का जाप करने लग गई धीरे-धीरे प्रॉब्लम्स सॉल्व होने लग गई ऐसा लगता था कि मैं जब जाप पर बैठी हूं तो मेरे दसवां दिशाओं में हर तरफ कोई तो अदृश्य शक्ति है जो मुझे सुन रही है जो मुझे महसूस करा रही है कि वह है मेरे पास , कभी किसी लेडिस की हंसने की आवाज कभी हुंकार की आवाज यह सब मेरे कानों में आने लग गई,
सबसे महत्वपूर्ण बात जब भी मैं रात को सोती थी तो ऐसा होता था जैसे मेरा सर किसी की गोद में है और मेरे सर को कोई सहला रहा है जब भी मेरे कभी आंसू गिरते थे तो वह आंसू अपने आप साफ हो जाया करते थे मालूम पड़ता था कि कोई अपने हाथों से आंसुओं को पोंछ रहा हो,
जैसे-जैसे मंत्र के जाप की संख्या बढ़ती गई वैसे-वैसे मुझे अनुभव प्रत्यक्ष रूप में मिलते गए,
फिर एक दिन ऐसा हुआ कि मैं जब पर बैठे-बैठे लेट गई उसके बाद मैं अपने आत्म शरीर को निकाला और शमशान में एक चिता के सामने जाकर के बैठ गई, जहाँ पांच तत्वों का वलीन होता है ऐसे शमशान की भूमि को स्पर्श पा के मन रोमाचिक सा हो गया वहा चिता के सामने इस बात को महसूस कर रही थी कि अचानक गुरूजी की आवाज आयी और मैं स्तंभ सी गई और गुरु आज्ञा से मन्त्र जाप करने लगी ज्यादा कर एक लड़की का शमशान जाना समाज में आस्वीकार्य होता है अगर आप गुरू समर्पित हो तो गुरू जब जरूरी हो तो इस प्रकार भी साधना सम्पन करा देते है।
,मुझे अपनी खुली आंखों से मां अष्ट काली के एक एक दिव्य स्वरूप के दर्शन मिले जिनका दिव्य तेज इतना था कि शब्दों में बता पाना मुश्किल है, उनके साथ ही अष्ट भैरव के भी दर्शन प्राप्त हुए सभी स्वरूप को बड़े ध्यान से एक-एक करके उनकी शक्ति को महशूस किया , मां अष्ट काली और अष्ट भैरव जी ने मुझे आशीर्वाद दिया।
फिर गुरु जी ने मुझे आशीर्वाद दिया यह सब गुरु कृपा से ही संभव हो पाता है
उसके बाद से गुरु आशीर्वाद से मैं मेरी आत्मा को मेरे शरण में पुनः समाहित की।
और फिर मेरी आंखें खुली तो मेरे आस-पास में एक अलग ही एनर्जी महशूस होने लग गई, मैं जहां भी जाती मेरे से हजार किलोमीटर की दूरी पर भी अगर कोई मेरे विषय में बातें करता था तो वह मेरे कान में आवाज आ जाती थी पहले क्या होने वाला है वह सब मुझे पता पहले से ही चल जाता था यहां तक की जितनी भी नकारात्मक शक्तियां थी जो मेरे बेडरूम में होती थी मेरे बेड को हिलाता थी वह सब यूं ही कहां चली गई पता ही नहीं चला,
मां अष्ट काली के साधन एक ऐसी दिव्या और प्रभावशाली साधन है जिससे जीवन में किसी भी प्रकार के निराशा हो,
यह मंत्र करने के बाद व्यक्ति के अंदर एक अलग हौसला आ जाता है ,

उन दिनों जब भी मेरे बेडरूम में कोई जाता था तो लेडिस की आवाज में उनके कानों में आती थी जो कोई भी जाता था उनके नाम से मां उनको एक आवाज जरूर देती थी पर लोग डर के बाहर आ जाते थे कि यह कौन है किसकी आवाज़ है।

उसके बाद से सिर्फ मां को याद किया और फील होता था की मां ने मुझे अपनी गोद में ले लिया है मैं कभी भी अकेले नहीं सोई एक छोटे बच्चों की तरह मुझे कोई अपनी गोद में लेकर के मेरे सर को सहला रहा है यहां तक कि अगर मैं कभी मेरे को चोट लग गई या मैं बीमार पड़ गई तो ऐसा लगता था कि कोई बाकायदा मेरे पैरों को दबा रहा है मेरा सर कोई दबा रहा है ,। यह सब अनुभव मुझे अष्ट काली मां के साधना के बाद ही मिला और नाम में इतनी पावर मिली इतनी एकाग्रता मिली कि मैं उसको शब्दों में नहीं पिरो सकती।
समय-समय पर जब भी मैं मां को याद करती मां को मौजूदगी महसूस करती वक्त के साथ मेरी शादी में बहुत अड़चन आ रही थी फिर 20 दिन के अंदर ही मेरे लिए रिश्ता आया और 25 दिन के अंदर ही सगाई से लेकर के शादी भी हो गई, शादी के दिन रात में शादी का सब विधि चल रहा था और मेरे सामने कुछ और ही नजारा था मानो मैं किसी और आयाम में आ गई हूं जहां सिर्फ देवी देवता ही है शादी संपन्न हुई रात के 3:30 पर और प्रत्यक्ष रूप में दो महिला हमारे सामने आई जब हम मंडप से मैरिज हॉल के रूम में जा रहे थे उसे टाइम वह दो महिलाएं हमें नारियल आशीर्वाद में दें और ढेर सारा आशीर्वाद देकर के चली गई वह कोई और नहीं साक्षात मां ही थी उनके चेहरे पर एक अलौकिक तेज प्रतीत हो रहा था।
उसके बाद मेरी शादी के 2 महीने बाद लगभग होली का टाइम था होली के दो दिन पहले मैं दोपहर के टाइम अपने रूम में ऐसे ही नाम करते-करते लेटी हुई थी इस टाइम कुछ आवाज मेरे कानों में आई फिर प्रत्यक्ष रूप में कोई महिला आए उन्होंने मेरे सर को अपने गोद में रखा उनका तेज इतना था कि मेरी आंखें पूरी खुल नहीं रही थी कि मैं उनको अच्छे से निहार सकूं उनका दीदार कर सकूं उन्होंने मुझे अपने कलेजे से लगा लिया और मुझे वचन दिया कि मैं हर पल हर क्षण हर घड़ी तेरे साथ चलूंगी कुछ ही वक्त बाद तेरे गर्भ से एक कन्या का जन्म होगा जो मेरा ही अंश होगी और और थोड़े टाइम बाद की मुझे कन्या रत्न की प्राप्ति हुई मेरे ससुराल में चार पीढ़ी से किसी को भी बेटी नहीं थी चार पीढ़ी बाद मुझे मां के आशीर्वाद से ये सब प्राप्त हुआ,
अभी भी जब मैं बहुत दुखी होती हूं निराशा होती हूं और कभी आंसू निकल आते हैं तो ऐसा लगता है की मां मेरे आंसुओं को पूछ रही है मेरे पास है और क्षण भर में ही मन एकदम हल्का हो जाता है, फिर एक आवाज आती है तू क्यों चिंता करती है मैं बैठी हूं ना विश्वास रख सब अच्छा होगा।
इसलिए जब भी जीवन में चारों तरफ से निराशा ही निराश हो तो
मां अष्ट काली की विधिवत श्री गुरुदेव जी से दीक्षा लेने के बाद
अगर मां अष्ट काली की शरण ले ली जाए तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है बहुत ही कम समय में यह मेरा खुद का अनुभव है |

जय गुरुदेव
जय श्रीधाम️️️

आनंदलेखा…….️
।। नागेंन्द्रानंद ।।

 


Maa Asht Kali or Smashan Kali Sadhana ️️️

This is a divine power that is complete in itself. Through the sadhana (spiritual practice) of Maa Asht Kali,
I attained a kind of progress in life that I had never even imagined.

There was a time when, no matter how hard I tried, I was failing in every aspect of my life.
Negative energies had surrounded me like a spider’s web—escaping it felt impossible.
At that time, I could see these dark forces with my open eyes—standing near my bed and around my meditation space, holding each other’s hands.
Some were ancestral influences, while many were external negative energies that had taken root.

Despite countless efforts, all I received was disappointment.
I began to fall into deep despair. My bed would feel like it was rocking at night.
If I tried to chant with my mala, the mala would break on its own.
My fingers would burn as if they were on fire.

I was plagued with obstacles and often made seriously ill.
It seemed like freedom from all this was impossible.

Then one day, my Gurudev gave me Deeksha (spiritual initiation) into the sadhana of Maa Asht Kali and taught me how to chant properly.
As I began the chanting, problems slowly started resolving.
It felt as though some unseen force from all ten directions was listening to me—acknowledging my prayers and making me feel Her presence.

Sometimes I heard a woman’s laughter, other times a fierce roar—the sounds began to reach my ears.

One of the most remarkable things was that whenever I slept at night, it felt like my head rested in someone’s lap, and they gently caressed my forehead.
When tears rolled down, they were wiped away—as if by loving, unseen hands.

As my chanting increased, I began experiencing all of this more vividly.

One day, while meditating, I slowly laid back and entered a deep state.
My soul left my physical body and I found myself sitting in front of a funeral pyre in a cremation ground—where the five elements merge into the cosmos.
Touching that sacred cremation ground sent chills through my being.

As I sat before the pyre, suddenly I heard my Guruji’s voice.
I froze, stunned, and following His instruction, began chanting.
Traditionally, a girl going to the cremation ground is considered unacceptable by society—but when you are surrendered to your Guru, even such sadhanas are guided to completion by His grace.

With open eyes, I witnessed the divine forms of Maa Asht Kali—each of her manifestations was so radiant, it’s impossible to describe in words.
I also saw the Ashta Bhairavas, and experienced each of their energies deeply.
They all blessed me.

Then Guruji also blessed me, and it was only through his divine grace that any of this became possible.
After that, my soul was guided back and reabsorbed into my physical body.
When I opened my eyes, I could sense a completely different energy around me.

Wherever I went, even from a thousand kilometers away—if someone was speaking about me, I could hear it.
I started knowing things even before they happened.
All those negative energies that used to shake my bed simply vanished—without a trace.

Maa Asht Kali’s sadhana is so divine and powerful that no matter how deep your despair is,
her mantra brings a whole new strength and courage from within.

During those days, anyone who entered my bedroom would hear a woman’s voice calling them by name.
People would get scared and run out, wondering whose voice it was.
It was Maa herself.

After that, I only remembered Maa—and I truly felt like She had taken me into Her lap.
I never slept alone again.
Just like a small child, I could feel someone holding me, caressing my head.
If I ever got hurt or sick, I felt someone was gently pressing my feet or massaging my head with care.

All of these experiences came only after doing the sadhana of Maa Asht Kali.
The mantra gave me such focus, such power, that I can’t express it in words.

Whenever I remembered Maa, I could feel her presence.

During that time, I was facing huge obstacles in getting married.
But within just 20 days of doing Maa’s sadhana, a proposal came.
And in just 25 days, from engagement to wedding, everything was completed.

On the night of my wedding, during the final rituals, I experienced something otherworldly—as if I had entered another dimension where only divine beings existed.
The wedding ceremony ended around 3:30 a.m., and as we were heading to our room from the mandap, two women appeared before us.
They offered us coconuts as blessings and gave abundant divine wishes.
Those women were none other than Maa herself—their faces radiated a celestial light.

Two months after my wedding, around Holi, I was resting and chanting in my room in the afternoon.
Suddenly I heard some sounds, and then I saw a divine woman come to me.
She placed my head in her lap—her brilliance was so strong that I couldn’t fully open my eyes to see her face properly.
She hugged me to her chest and gave me a promise:

“I will walk with you every moment, every second, always.
Soon, a daughter will be born from your womb—she will be a part of Me.”

A short while later, I was indeed blessed with a baby girl.
In my in-laws’ family, no girl had been born for four generations.
After four generations, through Maa’s blessings, I was chosen to receive this divine gift.

Even now, whenever I feel deeply sad, hopeless, or tears fall from my eyes—
I feel as if Maa is wiping my tears, sitting right beside me.
And soon, my heart feels light again. Then I hear Her voice say:
“Why do you worry? I’m here. Just have faith—everything will be okay.”


So whenever life feels surrounded from all sides by despair—
take proper Deeksha from a true Gurudev, and surrender yourself at the feet of Maa Asht Kali.
Even the impossible becomes possible—this is my personal experience.

Jai Gurudev
Jai Shri Dham
Anandalekha…

Om Shri Guru Charan Kamalay Bhayo Namah 

~ Nagendranand