प्राण कुबेर की साधना ऋण से मुक्ति के लिए की जाती है | धन तो आता है पर कर्ज से मुक्ति न मिल रही हो तो यह साधना बहुत लाभकारी है |
पीले वस्त्र पर कुबेर यंत्र स्थापित करें और कुबेर की स्थापना करें एक पीला पुष्प लेकर मंत्र पढ़ते हुये चढ़ाएं |
|| ॐ हसौं प्राण कुबेराये एहः आगच्छ तिष्ठ तिष्ठ स्वाहा ||
1. सोमवार के दिन यह साधना करनी है |
2. वस्त्र एवं आसन पीला रहेगा |
3. यंत्र का पचौपचार पूजन करें | यंत्र के साथ ही शहद स्थापित करें और अर्पित करे |
4. दिशा उतर ठीक है |
5. पीले तथा लाल मिश्रित पुष्प अर्पित करें |
6. चन्दन की माला से 7, 11 या 21 माला जप करें |
7. फलों का प्रसाद चढ़ाएं |
8. जप समाप्ति पर फलों का प्रसाद अर्पित करें और लाल व पीले पुष्प चढ़ाएं | कुछ दिन तक मानसिक जप करते रहें | साधना पूरी होने पर यंत्र और माला छोड़ कर बाकी सामग्री जल प्रवाह कर दें |
मंत्र
|| ॐ हसौं प्राण कुबेराये हुं ||
|| Om Hsoum Pran Kuberaye Hum ||