चिंतमणि काली

chintamanikaali



“चिंतन साधयति सर्वम् साध्य”

यह साधना सभी काली साधनाओ में हीरक मणि के समान है जो चिंता रूपी चिता के बदले साधक को चिंतन रूपी मणि से आभामय कर देता है । मन्त्र जाप के साथ साथ एकाग्र चित्त भी साधना में सफलता का मूल आधार है । कई बार हम एक हि देवी/देवता की लाखों मन्त्र जाप करने पर भी असर नहीं देता क्योंकि मुख से मन्त्र उच्चारण होते हुये भी हमारा मन कई परेशानियों में खोया होता है । नौकरी, पारिवारिक समस्यायें, भविष्य की चिंता, और भी कई बातें होती है जो हमारे मन मस्तिष्क में विचार बन कर गूंजते रहते है । जिसके कारण सिर्फ मन्त्र साधना ही नहीं बल्कि भौतिक जीवन के कई कारज भी पूर्ण क्षमता के साथ नहीं कर पाते ।
यह साधना साधक के मस्तक को साधना योग्य बनाने में अद्वितीय रूप से सहायक है क्योंकि यह साधक के मस्तिष्क में निहित चिंता को चिंतन की ओर ले जाती है जो की साधना में सफलता प्राप्ति का का एक उच्चतम मार्ग है । साथ साथ यह मस्तिष्क में सृजनात्मक क्षमता में भी वृद्धि करने में सहायक है । गुरूजी की कृपा से इस साधना का अनुभव आपसे बाँट रही हूँ ।
मेरा मन बहुत बैचैन रहता था । दिमाग़ हमेशा अशांत और व्यस्त रहता, कभी विचार शून्य नहीं होता था । कई तरह की चिंता मन में लगी रहती थी । मुझे यह भी पता था की यह सब बेबजह की चिंताएं है जो मन में लेना व्यर्थ है लेकिन यह विचार दिमाग़ में इतने चिपके रहते की कभी भी दिमाग़ विचार शून्य नहीं होता था । जिसका असर यह हुआ की मन अंदर से बहुत कमजोर हो जाता है । कोई भी छोटी सी बात भी बोलदे तो सीधी मन पे लग जाती है और व्यक्ति घंटो उसी बात को लेकर सोचता रहता है । ना नींद आती है ना चैन से कभी सो पाता है । पढ़ाई में से कंसन्ट्रेशन हट जाना, स्मरणशक्ति क्षीण होना यह भी अधिक चिंता का कारण बन जाते है । मैंने देखा की ऐसी स्थिति साधक को मनो रोगी बना देती है ।
मैंने एक दिन गुरूजी जी से इस का निदान पूछा तो गुरूजी ने मुझे इस स्थिति से बाहर निकलने का यह कल्याणकारी मार्ग बताया ।
चिंतमणि काली ही ऐसी विद्या है जो तुझे इस स्थिति से बाहर निकाल देगी और कभी ऐसी व्यर्थ की चिंता मन पे आने भी नहीं देगी ।

मैंने गुरु आज्ञा से यह साधना नवरात्री में किया था जिसके लिए सामने एक ज्योत जगाकर, एक नारियल सामने रखा । मेरे लिए रोज भौतिक रूप से पांचोपचार पूजन करना संभव नहीं था इसीलिए चिंतमणि गणपति जी और गुरूदेव का मानसिक पूजन कर, साधना के लिए आज्ञा ली । इसमें पहले आसन जाप जरुरी होता है तो मैंने 5 बार आसन जाप करने के बाद नित्य 1 माला गुरु मंत्र, 11 माला चिंतमणि काली मंत्र और फिर 1 माला गुरू मंत्र – इस तरह से गुरु मंत्र सम्पूटित जाप 9 दिन तक किया । साधना के पहले दिन हि इसका असर देखने को मिला । मेरे मन में छाये विचार धीरे धीरे कहीं गायब हो रहे थे, दो तीन दिन में ऐसा लगा जैसे शरीर बहोत हल्का हो गया है, और सभी सोच लुप्त से हो गए । जैसे गुरूजी ने बताया था, साधना के अंतिम दिन में चिंतमणि गणपति जी को लड्डू एवं माता को हलवा भोग लगाया ।
साधना पूरी होते होते सप्तमी की रात्रि को लगा जैसे किसी का हाथ मेरे सिर पे है और उस से रौशनी निकल कर पुरे शरीर को नहला रही हो । दिमाग़ एक दम विचार शून्य हो गया । हृदय पे जैसे किसी ने बर्फ का गोला रख दिया हो ऐसी ठंडक थी। कई महीनो बाद मुझे ऐसा ध्यान लगा था । मन में असीम शांति अनुभव कर रही थी । यह साधना का मेरे साधनात्मक और भौतिक जीवन में भी प्रत्यक्ष असर देखने को मिला । जैसे की मंत्र साधना में एकाग्रता होने के कारण साधना का असर जल्दी मिल जाना, चिंतन करते करते शक्ति का प्रकट हो जाना, पढ़ाई में फोकस बढ़ना । नाम और साधना में जो चित्त विचलित होने से मलिनता छा गई थी उसकी कमी यह साधना के मार्फ़त दूर हो गई ।
नवरात्री में एक बार साधना करने के बाद मुझे जब भी जरुरत होती है, सिर्फ 5/10 मिनट जाप करने से विचारशून्य की स्थिति बन जाती है ।
आप भी इस साधना को विधिवत दीक्षा के बाद, मंत्र प्राप्त कर गुरूजी की बताई विधि के अनुसार संपन्न कर सकते है ।

क्रमशः

~ माया
।। ॐ श्री गुरु चरणकमलेभ्यो नमः ।।
~नागेंद्र आनंद

 



“Chintan Saadhayati Sarvam Saadhya”


This sadhana (spiritual practice) is like a diamond among all Kali sadhanas, which replaces the funeral pyre of anxiety with the radiant gem of contemplative thought. Along with mantra chanting, a focused mind is the true foundation of successful spiritual practice.

Often, even after chanting lakhs of mantras of a particular deity, we see no tangible results. This happens because, while our lips recite the mantras, our mind is lost in worries—jobs, family issues, concerns about the future, and countless other thoughts that echo in our consciousness. As a result, not only does our spiritual practice suffer, but we also fail to perform worldly duties with our full potential.

This sadhana is uniquely effective in preparing the mind for deep spiritual practice. It transforms anxiety into contemplative clarity, which is a profound pathway to spiritual success. Additionally, it enhances our creative abilities.
With Guruji’s grace, I am sharing my experience of this sacred sadhana.

My mind used to be restless—constantly active and never silent. I knew most of these worries were baseless, but they clung to my thoughts, never allowing a moment of peace. This constant anxiety weakened my inner strength. Even the smallest comment from someone would deeply affect me, and I would keep overthinking it for hours. Sleep became difficult, and peace felt distant. My concentration during studies dropped, and memory weakened, which only added to the mental burden. I realized this state could lead a spiritual seeker to psychological distress.

One day, I asked Guruji for a solution. He showed me a life-transforming path:

“Chintamani Kali is the only energy that will free you from this state and prevent such futile worries from ever returning.”

With his permission, I performed this sadhana during Navratri. I lit a lamp and placed a coconut in front of me. Since I couldn’t perform full physical rituals every day, I did mental worship of Chintamani Ganapati and Guruji, and sought their blessings for the sadhana.

The process required an initial aasana mantra (for spiritual seating), which I chanted five times. Each day, I chanted:

  • 1 mala of Guru mantra,

  • 11 malas of Chintamani Kali mantra,

  • And 1 more mala of Guru mantra.

Thus, the Guru mantra encapsulated the main mantra for 9 days.

I began feeling the effects from the very first day. The storm of thoughts in my mind began to fade. Within two to three days, my body felt incredibly light and the mental chatter vanished. As Guruji had mentioned, on the final day, I offered laddu to Chintamani Ganapati and halwa to the Goddess.

On the night of Saptami, I felt a divine hand placed on my head, pouring light over my entire body. My mind became completely thoughtless. There was a soothing coolness over my heart, as if an ice orb had been placed there. After many months, I experienced deep meditation again. A wave of blissful peace filled my being.

This sadhana had a clear impact on both my spiritual and worldly life:

  • Improved focus during mantra chanting,

  • Faster results from sadhana,

  • Spiritual power manifesting during contemplation,

  • Enhanced concentration in studies.

The mental dullness caused by a restless mind was replaced by clarity and stillness.
Even now, after Navratri, whenever I feel the need, chanting the mantra for just 5–10 minutes brings me instantly into a state of deep silence.

You too can experience this divine transformation by receiving proper initiation, learning the mantra, and performing this sadhana as guided by Guruji.


To be continued…

~ Maya
॥ Om Shri Guru Charanakamalebhyo Namah ॥
~ Nagendra Anand